भारत सरकार आठ कार्ड जो आपको बेनिफिट दिलाने वाले हैं और आप सभी के पास में जो कार्ड है होना बेहद जरूरी हैतो पहले कार्ड हमने शामिल किया है वह है
Govt schemes 2024 :किसान कार्ड
Govt schemes 2024 :यह जो कार्ड है किसानों के लिए है जैसा कि नाम से ही साबित है. इसमें जितने भी किसान है उनका आधार की तर्ज पर एक कार्ड बनाया जाएगा जिसको किसान कार्ड बोला जाएगा इसमें आधार की तरह संख्या होगी किसी इसमें में उसके पास में जितनी भी जमीन है. उसके रिकॉर्ड उसका खसरा नंबर जितना भी रखबा है वह सारी डिटेल्स में फीड रहेगी
यह जो कार्ड है गवर्नमेंट की जितनी भी इन फ्यूचर में योजना चलेंगी जैसे कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना उनके जो बेनिफिट है आपको इसी के माध्यम से मिल पाएंगे और यह जो कार्ड अभी बनाया जा रहा है अगर आपको लोन लेना है या फिर सरकार की तरफ से इन फ्यूचर कभी भी कोई नुकसान अगर आपकी जमीन में होता है. आप सभी को गवर्नमेंट की तरफ से जो मुआवजा दिया जाता है फसल बिमा का लाभ वह भी आपको इसके जरिए ही मिलने वाला है.तो यह जो कार्ड है कैसे आप बनवा सकते हैं उसके बारे में हमने ऑलरेडी डिस्कशन कर रखा है आप हमारी पोस्ट पढ़कर जान सकते हो.
Govt schemes 2024 :श्रमिक कार्ड
श्रमिक कार्ड के बारे में बहुत से आई-श्रम कार्ड को ही श्रमिक कार्ड समझते हैं लेकिन यह जो श्रमिक कार्ड है बिल्कुल ही डिफरेंट होता है यह जो कार्ड है गवर्नमेंट की तरफ से कई सारी ऐसी स्कीम में चलाई जाती जो की खास करके श्रमिकों के लिए चलाई जाती हैं. अगर आपको शादी करना है तो शादी का अनुदान यहां पर दिया जाता है. एजुकेशन लेने के लिए भी यहां पर आप सभी को आर्थिक सहायता दी जाती है.
अभी तो इस कार्ड पर आप सभी को आयुष्मान भारत योजना कभी बेनिफिट मिलने लगा है जिसके अंदर आप ₹500000 में ट्रीटमेंट कर सकते हो तो यहां पर अभी भी यह जो कार्ड है बनाए जाने अभी ₹20 मात्र इसका शुल्क है आप ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर के खुद से ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हो.
Govt schemes 2024 :संजीवनी कार्ड
अभी एक पोर्टल आया है गवर्नमेंट की तरफ से संजीवनी पोर्टल जहां पर आप सभी लोग अपना एक कार्ड बना सकते हो जहां पर आप सभी को गवर्नमेंट की तरफ से ऑनलाइन ओपीडी की जो फैसिलिटी है वह मिल जाती है. अगर आप किसी भी तरीके की छोटी-मोटी बीमारी होती जैसे कि मान लीजिए अगर आपको बुखार आ गया तो किसी भी डॉक्टर के पास में फिजिकल आपको जाने की जरूरत नहीं है.
आप ऑनलाइन डॉक्टर कैंसिल कर सकते हो और आप सभी को यह कार्ड ऑनलाइन ही जारी हो जाएगा जिसके जरिए आप अपना जो करवा सकते है. काफी अच्छा कार्ड है पोर्टल का लिंक हमने दे रखा जहां पर जाकर क्या क्रिएट कर सकते हो.
Govt schemes 2024 :आभा कार्ड
यह गवर्नमेंट की तरफ से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंदर कार्ड बनाया जाता है इस कार्ड को बनाने के पीछे गवर्नमेंट का जो परपज है इसमें आपके जो हेल्थरिकॉर्ड हॉस्पिटल के अंदर भर्ती होते हो ट्रीटमेंट करने के लिए जाते है तो वहां पर आप सभी का जब इलाज चलता है तो इसके अंदर वह सारे रिकॉर्ड अपडेटेड रहते हैं.
फ्यूचर दोबारा से अगर आप कहीं पर भी इलाज के लिए जाते हो या फिर डॉक्टर को चेंज करते हो तो फीस अदा करने की जरूरत नहीं होती है सब डिजिटल तरीके से एक्सेस किए जा सकते हैं अब यहां पर यह जो आभा कार्ड बनाने का जो प्रक्रिया है हमने पहले ही पोस्ट लिख रखा है और आपको लिंक मिल जाएगा जिस पर क्लिक करके उसको आप चेक आउट कर सकते हो.
Rajasthan police results 2024: यहाँ से डाउनलोड करे राजस्थान पुलिस का रिजल्ट, इतनी रही मात्र कट ऑफ
Govt schemes 2024 :गोल्डन कार्ड
अब अगले कार्ड की बात करेंतो आयुष्मान भारत के अंदर जारी किया गया गोल्डन कार्ड गोल्डन कार्ड के बारे में तो आप सभी को पता ही होगा इसके अंदर ₹500000 तक का मुफ्त ट्रीटमेंट की जो फैसिलिटी है वह गवर्नमेंट की तरफ से दी जाती है यह किसी भी गवर्नमेंट हॉस्पिटल या फिर प्राइवेट हॉस्पिटल के अंदर आप इसके जरिए ट्रीटमेंट कर सकते हो इसके अंदर डॉक्टर की फीस दवाइयां के खर्च इसी के साथ में आवागमन के जो खर्च होते हैं वह भी इसके अंदर आप इंक्लूड कर सकते हो
इस योजना की खास बात यह है कि अगर आपकी कोई पुरानी बीमारी है कार्ड को बनाने से पहले की तो वह भी इसके अंदर इंक्लूड की जाती है आप उसका भी इसके अंदर ट्रीटमेंट करा सकते हो और इस कार्ड परआप सभी को हर साल ₹500000 ट्रीटमेंट के लिए दिए जाते हैं यानी की 1 साल के अंदर अगर आपने कुछ पैसे खर्च कर लिए तो अगले साल फिर से आपको ₹5 लाख की लिमिट आपको मिल जाती है तो आप सभी लोग इसे अनलिमिटेड कोई भी ट्रीटमेंट कर सकते हो.
Govt schemes 2024 :आई-श्रम कार्ड
अगले कार्ड की बात करें तो वह हैकि लोग अनोर्गनाइज्ड सेक्टर में काम करते हैं खुद का आप काम करते हो या फिर आप स्ट्रीट वेंडर्स हो कोई छोटा-मोटा आप काम करते हो या फिर प्लेटफार्म वर्कर हो स्विग्गी जोमैटो के साथ में अगर आप डिलीवरी बॉय का काम करते हो तो ऐसे सभी लोग आज की डेट में आई-श्रम कार्ड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
यह जो कार्ड है आप सभी को गवर्नमेंट स्कीम का जो बेनिफिट है वह दिलाने वाला है. अभी इसके अंदर गवर्नमेंट की तरफ से एक पेंशन योजना है जिसके अंदर ₹3000 महीने की जो पेंशन है वह दी जाती है तो आई-श्रम कार्ड धारक उसे योजना का जो बेनिफिट है वह ले सकते हैं इसके अंदर गवर्नमेंट की तरफ से एक ऐसा डेटाबेस बनाया जा रहा है जिसमें कि अगर आपको जब की जरूरत है तो कई सारी कंपनियों के अंदर आपको जॉब दिलाई जा सकती है.
यहां पर इस पोर्टल पर आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो अपनी कोई स्केल है तो उसको एनहांस करने के लिए ट्रेनिंग भी ले सकते हो तो कैसे आई-श्रम कार्ड को बनाना है इसके बारे में हमने एक डिटेल पोस्ट बना रखा है में क्लिक करके आप देखकर के आप अपना जो आई-श्रम कार्ड है फिर एक मिनट के अंदर क्रिएट कर सकते हो.
pm svanidhi: इस योजना में 5000 रूपये का लोन मिल रहा है बिना किसी सुरक्षा के अभी आवेदन करें
Govt schemes 2024 :श्रम योगी मंथन योजना
अगले आपकार्ड की बात करें तो वह है श्रम योगी मंथन योजना का कार्ड यह जो कार्ड है आप सभी को ₹3000 महीने की जो पेंशन है वह दिलाता है हालांकि इसमें कुछ आप सभी को अपने आप से भी कंट्रीब्यूशन करना पड़ता है साथ में गवर्नमेंट की तरफ से इसके अंदर कंट्रीब्यूशन किया जाता है.
इस योजना के अंदर अगर आपकी जो आगे है 18 से 40 वर्ष के बीच में है तो आप इनरोल कर सकते हो जितना पहले आप इनरोल करोगे उतना कम आपको कंट्रीब्यूशन करने की जरूरत होती है इस योजना का बेनिफिट लेने के लिए आप सभी के जो इनकम है जो मैक्सिमम 15000 होनी चाहिए.
इससे अगर आपकी ज्यादा इनकम है तो इसका जो बेनिफिट है आप नहीं ले सकते हो और 60 वर्ष पूरे होने के बाद में इस योजना के अंदर आपको हर महीने की ₹3000 की जो पेंशन है वह मिलने वाली है.
vidhya sambal yojana 2024 : इस सबसे आसान तरीके से विद्या संबल योजना में आवेदन करें
Govt schemes 2024 :ABC कार्ड
अब इस लिस्ट में अधिकतर मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन बनाया जा रहा है एबीसी कार्ड मिनिस्ट्री ऑफ़ एजूकेशन यूजीसी के माध्यम से जो कार्ड है बनाया जा रहा है यह जो कार्य सभी स्टूडेंट के लिए जरूरी है इस कार्ड पर आप सभी लोग जब भी कोई ऑनलाइन कोर्स में इनरोल करते हो या फिर किसी भी यूनिवर्सिटी के अंदर जब आप दाखिला लेते हो तो यहां पर आप सभी का एक स्कूप जनरेट होता है जो कि आपका फाइनल रिजल्ट के अंदर आपका स्कोर बढ़ाएगा इसी के साथ में अगर आपको कॉलेज को चेंज करना है या फिर बीच में अगर आप गैप करना चाहते हो तो यह सब काम आप एबीसी कार्ड के जरिए कर सकते हो काफी बेनिफिशियल है. इसके बारे में हमने एक डिटेल पोस्ट ऑलरेडी बना रखा है.
यह थे कुछ ऐसे सरकारी कार्ड जो गवर्नमेंट ने लॉन्च किए हैं इनको आप बनाकर के गवर्नमेंट के तरफ से इन फ्यूचर जो भी स्कीम में चलाई जाएंगी उनके बेनिफिट ले सकते हो बाकी सारे ही कार्डों की एलिजिबिलिटी क्या है इनके बारे में पोस्ट लिखी है मैंने लिंक दे रखा है किसी भी कार्ड को अगर आपको डिटेल में देखना है तो क्लिक करके आप देख सकते हो.